1. निम्नलिखित में से कौन सी डिवाइस प्रिंटेड टेक्स्ट को इनपुट की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
    1. ओ.सी.आर
    2. ओ.एम.आर
    3. एम.आई.सी.आर
    4. उपरोक्त
  2. एक प्रिंटर के आउटपुट क्वालिटी को मापते है.
    1. डाट पर इंच
    2. डाट पर स्क्वायर इंच
    3. डाट्स प्रिंटेड पर यूनिट टाइम
    4. उपरोक्त सभी
  3. इंटरनेट पर एक हास्ट दूसरे हास्ट को तलाशता है.
    1. उसके पोस्टल एड्रेस से
    2. इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस से
    3. आई०पी०एड्रेस से
    4. कोई नहीं
  4. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ऑटो टेक्स्ट एवं ऑटो करेक्ट में अंतर है.
    1. जिस तरह इन्हे बनाया गया है उसी तरह पयोग किया जाता है.
    2. ऑटो करेक्ट साधारण स्पेलिंग गलतियों को सही करता है जबकि ऑटो टेक्स्ट की सेव करता है.
    3. विकल्प a और b दोनों
    4. इनमे से कोई नहीं
  5. किसी कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न कार्य करता है.
    1. डिस्क एवं फाइल को मैनेज करता है.
    2. कंप्यूटर रिसोर्सेज को मैनेज करता है.
    3. कंप्यूटर की मेमोरी को मैनेज करता है.
    4. उपरोक्त सभी
  6. एक गीगाबाइट समतुल्य है.
    1. एक हजार किलोबाइट के
    2. 1024 मेगाबाइट के
    3. 1024*1024 मेगाबाइट के
    4. एक करोड़ मेगाबाइट के
  7. डिस्क पर डाटा को सुरछित रखने के लिए आपको सभी देखभाल करना चाहिए के बजाय कि
    1. डिस्क को उच्च ताप से बचाए
    2. डिस्क को धूल और धूआँ में जाने से बचाए
    3. डिस्क को मोड़ने से बचाए
    4. डिस्क को चुम्बक के पास रखे ताकि मैग्नेटिक चार्ज होती रहे.
  8. जब कोई कंप्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है तो वह आउटपुट कहलाता है.
    1. हार्ड कॉपी
    2. सॉफ्ट कॉपी
    3. कॉम
    4. कोई नहीं
  9. एक कंप्यूटर जो कई कंप्यूटर को एक साथ एक नेटवर्क में जोड़े कहलाता है.
    1. मिनी कंप्यूटर
    2. सर्वर
    3. क्लाइंट
    4. मेन फ्रेम
  10. आप ............ जैसे की-बोर्ड, माउस का उपयोग इनपुट देने के लिए करते है.
    1. आउटपुट डिवाइस
    2. इनपुट डिवाइस
    3. स्टोरेज डिवाइस
    4. प्रोसेसिंग डिवाइस
  11. इन्टरनेट की विशेषता होती है.
    1. कॉरपोरेट कम्युनिकेशन को सुब्यव्स्थित करना
    2. क्रास-प्लेटफार्म आसन करना
    3. संस्था के अंतर्गत ही लोगो तक सम्पर्क स्थापित करवाना
    4. उपरोक्त सभी
  12. एक ईमेल एड्रेस बना होता है.
    1. एम भाग में
    2. दो भाग में
    3. तीन भाग में
    4. कोई नहीं
  13. पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य सर्किट बोर्ड में कई चिप लगी होती है, इस तरह के बोर्ड का कॉमन नाम क्या है.
    1. इथरनेट
    2. मदरबोर्ड
    3. रेड बोर्ड
    4. ग्रीन बोर्ड
  14. एक्सेल एप्लीकेशन में एक फंक्शन होता है.
    1. एक रेडीमेट फार्मूला
    2. साधारण एवं जटिल गणनाए करने के लिए
    3. चिन्ह के साथ प्रारम्भ होता है.
    4. इनमे से कोई नही
  15. कुछ वेब पेज जो स्वतंत्र पेन में विभाजित होते है, कहलाते है.
    1. टाइल्स
    2. विंडोज
    3. फ्रेम्स
    4. कुछ नही
  16. कोई फार्मूला जो सेल D4 की वैल्यू को सेल C2 की वैल्यू से जोड़ने के बाद सेल की वैल्यू से गुणा करेगा, होगा.
    1. (D4+C2)*B2
    2. D4+C2*B2
    3. =(D4+C2)*B2
    4. =(B2*(D4+C2)
  17. एक छोटा नेटवर्क जो इंटरनेट की देता हो और कई कंप्यूटर का समूह हो, कहलाएगा.
    1. हास्ट
    2. एड्रेस
    3. सब-डोमेन
    4. कुछ नही
  18. किसी वेबसाइट का प्रथम पेज सामान्यत कहलाता है.
    1. होम पेज
    2. मास्टर पेज
    3. फर्स्ट पेज
    4. बैनर पेज
  19. एक वेबसाइट समूह होता है.
    1. एचटीएमएल डॉक्यूमेंट
    2. ग्राफिक फाइल
    3. ऑडियो और विडियो फाइल
    4. उपरोक्त सभी
  20. निम्न में से कौन स्लाइड ट्रांजिसन इफेक्ट है.
    1. वाइप आल ओवर
    2. डिजाल्व
    3. बिट बाई बिट
    4. कोई नही
  21. निम्न में से कौन सा ब्यू पावरपाइंट का व्यू नही है.
    1. स्लाइड शार्टर व्यू
    2. नार्मल व्यू
    3. स्लाइड शो व्यू
    4. शार्टर व्यू
  22. उस बार का नाम है जो सामान्यत विंडोज स्क्रीन में स्टार्ट मेनू को होल्ड करता है.
    1. टाइटल बार
    2. स्टेट्स बार
    3. होरिज़ेन्टेल बार
    4. टास्क बार
  23. आधुनिक कंप्यूटर युग में निर्देश क्रियान्वित होते है.
    1. समान्तर रूप में
    2. क्रमवार रूप में
    3. पाइपलाइन रूप में
    4. उपरोक्त सभी
  24. किसी स्लाइड को कैसे स्टॉप किया जाता है.
    1. राइट ऐरो की को दबाने पर
    2. स्केप की को दबाने पर
    3. लेफ्ट ऐरो की को दबाने पर
    4. डाउन ऐरो की को दबाने पर
  25. निम्नलिखित में कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट मेल के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
    1. एचटीटीपी
    2. टीसीपी/आईपी
    3. एफटीपी
    4. कोई नही
  26. स्टैंडर्ड टूल बार पर प्रिंट बटन सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट को डिफाल्ट सेटिंग के तहत प्रिंट करता है.
  27. लिनक्स को 1991 में लिनक्स टारवाल्ड्स के द्वारा परिचित कराया गया.
  28. प्रिंट प्रिव्यू फीचर वर्ड में कोई एडिटिंग करने की अनुमति नही देता.
  29. शिफ्ट+टैब शार्टकट ‘की’ माउस पॉइंटर को वर्ड टेबल के अगले सेल में भेजती है.
  30. ऑटो फिट फीचर कंटेंट के आधार पर कॉलम को चौड़ा या संकुचित करता है जब आप कोई कंटेंट टेबल में इन्सर्ट करते है.
  31. वर्ड टेम्पलेट स्टाइल फार्मेटिंग नही करता है.
  32. एक ही हेडर डॉक्यूमेंट के सभी इवन (सम) पेज पर आवश्यक रूप से प्रिंट होता है.
  33. आप मैनुअल पेजब्रेक इन्सर्ट करते है जब आप फ़ोर्स पेज ब्रेक चाहते है.
  34. हेडर सेक्सन में वर्तमान तिथि को इंसर्ट नही की जा सकती है.
  35. एमएस वर्ड पहले ब्याकरण त्रुटी फिर स्पेलिंग त्रुटी की पहचान करती है.
  36. एमएस वर्ड में कण्ट्रोल+यू शॉर्टकट ‘की’ सेलेक्ट टेक्स्ट को अंडरलाइन करती है.
  37. एक तंत्र परिभाषित करता है ताकि एक ईमेल में अन्य प्रकार की सूचनाये भी भेजी जा सके जैसे कोई फाइल जो कोई चित्र, साउंड, चलचित्र और कुछ कंप्यूटर प्रोग्राम इत्यादि रखे हुए है.
  38. टेक्स्ट को एलाइन करना टेक्स्ट को इंडेंट करने के बराबर है.
  39. एक से ज्यादा विंडो एक ही समय खोले जा सकते है लेकिन कार्य एक समय पर केवल एक विंडो पर किया जा सकता है.
  40. एक फुटनोट प्रत्येक पेज के बॉटम में प्रिंट होता है.
  41. किसी डायलॉग बॉक्स के ग्रुप में 4 चार रेडियो बटन है जिनमे से आप किसी एक को चुन सकते है.
  42. प्राइमरी मेमोरी सेकंडरी मेमोरी की तुलना में ज्यादा स्टोरेज क्षमता रखता है.
  43. प्रोग्राम कंप्यूटर हार्डवेयर को कार्य करने के लिए निर्देशित करता है.
  44. पॉवरपॉइंट आपको अपने एनीमेशन इफेक्ट को भिन्न करने की अनुमति देता है.
  45. ए. एल. यू. सी. पी. यू. का एक भाग है.
  46. आप अपने वर्कशीट को एक वर्कबुक से दूसरे वर्कबुक में कॉपी या मूव नही कर सकते है.
  47. जब कोई फोरमेट नंबर किसी सेल में फिट नही होता है तो वह नंबर (####) की तरह प्रदर्शित होने लगता है.
  48. एक्सेल में शिफ्ट+एफ5 का उपयोग फाइंड डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने के लिए होता है.
  49. एक्सेल के शीट में मल्टीपल रो इन्सर्ट नही करते है.
  50. फॉर्मेट पेंटर बटन का उपयोग किसी सेल की फोर्माटिंग कॉपी करने के लिए होता है.



    1

    D

    11

    D

    21

    D

    31

    F

    41

    T

    2

    C

    12

    C

    22

    D

    32

    T

    42

    T

    3

    C

    13

    C

    23

    B

    33

    T

    43

    T

    4

    A

    14

    D

    24

    B

    34

    F

    44

    T

    5

    D

    15

    C

    25

    D

    35

    T

    45

    F

    6

    B

    16

    C

    26

    T

    36

    T

    46

    F

    7

    C

    17

    C

    27

    T

    37

    T

    47

    F

    8

    A

    18

    A

    28

    F

    38

    F

    48

    T

    9

    B

    19

    D

    29

    F

    39

    T

    49

    F

    10

    B

    20

    B

    30

    T

    40

    T

    50

    T

Mahendra Yadav S/O Rajaram Yadav
Webdesign & Autocadd
Roll No. DW1415122
Mob. 9415065984
E-mail Id- ymahendra083@gmail.com

Total Visitor

For Payment DWorld Group
Special  Dasahara Offer
Result in MSExcel
Location in Map
Whatsapp
Link of whatsapp
5% Cash Back
On Line Admission offer
Summit Resume for Job
ISO 9001:2015 Certificate Available
bar code
8418085139@upi
8418085139@upi
Web Devloping
MAX, Maya Free with AutoCADD Course
Admission Form in MSWorld
Admission Form in PDF
Obove than 1 year Course
Obove than 1 year Course
https://bit.ly/dworldgroup
DWorld Group AN ISO 9001:2015 Certified 0